MP Khadi Gramodyog Logo

मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
मध्य प्रदेश शासन

Government of MP Emblem
कारीगर पंजीकरण SHG पंजीकरण एम्पोरियम जानकारी प्रीमियम उत्पाद फ़ॉर्म D2C प्लेटफ़ॉर्म प्रतिक्रिया फ़ॉर्म उत्पाद पूछताछ

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं

कुटीर एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कौशल विकास कार्यक्रम संचालन नियम–2015 के अनुसार पंजीकृत संस्थाओं में से छनबीन समिति द्वारा चयनित संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थियों को योग्यता अनुसार प्लेसमेंट अथवा बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। कौशल विकास कार्यक्रम उपरांत युवाओं को विभिन्न ट्रेडों जैसे – कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, टैली एकाउंटिंग विद जी.एस.टी., टूव्हीलर एवं थ्रीव्हीलर रिपेयरिंग, फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग कम ऑपरेटर, ब्यूटी इंटीग्रेटेड कोर्स (ब्यूटी एंड वेलनेस), होल्डहोल्ड घरेलू उपकरण, मोटर वाइंडिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन/रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फैशन डिजाइनिंग, प्लम्बर, राजमिस्त्री, कारपेंटर, फूड प्रोसेसिंग मसाला एवं सब्जी (आचार पापड़ मसाले एवं अन्य), बेकरी, लेदर फुटवेयर, लेदरगुड्स, दोना पत्तल, लेदर फुटवेयर ऑपरेटर, जरी जरदोजी, मधु-मक्खी पालन, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिशियन, क्रोशे आभूषण निर्माण, कतिन बुकर, वेल्डिंग टेक्नालॉजी, मशीनिस्ट (सीएनसी मिलिंग एवं सीएनसी ऑपरेटर), रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, इलैक्ट्रीशियन इंडस्ट्रियल, हैण्ड एम्ब्रॉयडरी, जिक-जैक मशीन एम्ब्रॉयडरी, इंडस्ट्रियल स्विंग मशीन टेक्नीशियन, कम्प्यूटराइज्ड एम्ब्रॉयडरी, टेक्सटाइल असिस्टेन्ट फैशन सेल एण्ड शोरूम रिप्रेसेन्टेटिव, रिटेल सेल एसोसिएट, मोबाइल ज्वैलरी डिजाइनिंग, स्पिनिंग ऑन न्यू माडल चरखा, फैब्रिक झूलर्स एवं क्लॉथ-फिनिशर एवं ब्लीच, शार्टहैण्ड टाइपिंग-कम्प्यूटर एवं चालानपाल, झूलर्स एवं कटिंग-शर्ट, ब्यूटी एवं वेलनेस, बेकरी, ब्यूटी थेरेपिस्ट, राय एवं डाई टेक्नीशियन, कैलीग्राफर, एप्लाईड आर्ट्स, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, डिटेल एवं प्रिन्ट पालीसिंग असिस्टेन्ट, स्पिनिंग ऑन न्यू माडल चरखा, प्लेन वीविंग ऑन फ्रेम लूम, एडवांस हैण्डलूम वीविंग, बेसिक हैण्डलूम वीविंग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

योजना का प्रमुख उद्देश्य विन्ध्या वैली ब्राण्ड को विकसित कर ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराकर उसका उचित मूल्य दिलाना एवं उन्हें निरन्तर रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। योजनान्तर्गत ग्रामीण उत्पादों का मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन), कौशल उन्नयन, गुणवत्ता नियंत्रण, आकर्षक पैकेजिंग एवं मानकीकरण की सुविधाएं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित लक्ष्य 1148 परियोजनाओं में राशि 3145.36 लाख का लक्ष्य निर्धारित है। माह दिसम्बर, 2024 तक निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 1368 प्रकरणों में margin money राशि 4885.58 लाख के ऋणों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है। माह दिसम्बर 2024 तक 548 प्रकरणों में margin money राशि 1428.28 लाख की स्वीकृति/वितरण किया गया है।

विभागीय उत्पादन केन्द्रों के माध्यम से उत्पादन लक्ष्य राशि रुपये 900.00 लाख के विरूद्ध दिसम्बर 2024 तक राशि रुपये 258.46 लाख का उत्पादन कराया जाकर लगभग 650 कारीगरों, बुनकर एवं अन्य कारीगरों को सतत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। खादी उत्पादन में गुणवत्ता सुधार टेक्सटाइल डिजाइनर एवं फैशन डिजाइनर की सेवाओं प्राप्त कराई जा रही है। टेक्सटाइल डिजाइनर एवं फैशन डिजाइनर के माध्यम से वर्तमान बाजार की मांग के अनुरूप विभिन्न वस्त्रों का उत्पादन/प्रोसेस कार्य कराकर अधिकतम विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।

बोर्ड द्वारा संचालित विक्रय एम्पोरियम के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय लक्ष्य राशि रुपये 1500.00 लाख के विरूद्ध दिसम्बर 2024 तक राशि रुपये 1033.32 लाख का विक्रय।

विन्ध्यावैली ब्राण्ड के एफ.एम.सी.जी. उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय विभिन्न माध्यमों एवं मेले/प्रदर्शनियों में भागीदारी सुनिश्चित की गई।

एक जिला एक उत्पाद योजना अन्तर्गत दतिया जिले के गुड़ उत्पाद का चयन किया गया। गुड़ उत्पाद को विन्ध्यावैली ब्राण्ड में शामिल कर ब्राण्डिंग की गई।

भोपाल हाट, भोपाल में राष्ट्रीय स्तर के खादी महोत्सव-2024 का आयोजन 27.9.2024 से 08.10.2024 तक की अवधि में भोपाल हाट परिसर, भोपाल में आयोजित किया गया। इस खादी महोत्सव में 12 राज्यों की 86 इकाइयों द्वारा भाग लिया गया। खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय हेतु माह अप्रैल, 24 से दिसम्बर 24 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 08 जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनियों का आयोजन एवं 21 अन्य मेले/प्रदर्शनियों में भागीदारी की गई।

आगामी आयोजन: राष्ट्रीय खादी उत्सव 2025 का आयोजन 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक भोपाल हाट, अरेरा हिल्स, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रदर्शन एवं विक्रय सुनिश्चित किया जाएगा।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई से सी.बी.एस.सी. योजना अन्तर्गत अभिनियत म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को वर्ष 1996-97 एवं 1999-2000 तक ग्रामोद्योग इकाई स्थापना हेतु राशि रु. 2602.78 लाख ऋण प्राप्त हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के परवश 401.44 लाख की राशि छत्तीसगढ़ राज्य को स्थानांतरित हुई एवं रु. 245.10 लाख अवितरित होने से आयोग को वापस गई। रुपये 1956.24 लाख का वितरण मध्यप्रदेश में हुआ। उक्त ऋण के विरुद्ध बोर्ड द्वारा वर्ष 1997 से अप्रैल, 2024 तक सी.बी.एस.सी. हितग्राहियों से राशि रु. 3196.23 लाख वसूल कर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई को भेजी जा चुकी है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई द्वारा दिसम्बर, 2023 की स्थिति में राशि रुपये 3139.31 लाख की राशि शेष बताई गई है। बोर्ड के अथक प्रयासों के बाद भी पर्याप्त राशि की वसूली न होने पर शेष हितग्राहियों के विरुद्ध आरआरसी जारी की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक रु. 24.90 लाख की सीबीएससी राशि की वसूली हितग्राहियों से की गई है।