MP Khadi Gramodyog Logo

मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
मध्य प्रदेश शासन

Government of MP Emblem
कारीगर पंजीकरण SHG पंजीकरण एम्पोरियम जानकारी प्रीमियम उत्पाद फ़ॉर्म D2C प्लेटफ़ॉर्म प्रतिक्रिया फ़ॉर्म उत्पाद पूछताछ

Contact Us

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

📍 Our Office

Address: 74, Arera Hills, Bhopal, Madhya Pradesh - 462011

इसका उद्देश्य खादी एवं ग्रामोद्योग को सतत् आजीविका और ग्रामीण सशक्तिकरण का माध्यम बनाना है। महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के विचार से प्रेरित होकर, बोर्ड कारीगरों, उद्यमियों एवं स्व-सहायता समूहों को विकास, नवाचार, कौशल संवर्धन और उचित बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। पिछले कई दशकों में बोर्ड ने अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से रोज़गार सृजन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने तथा भारतीय परंपरागत शिल्प और कारीगरी को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ग्रामीण कारीगरों को आधुनिक बाज़ार और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खादी और ग्रामोद्योग परंपरा के साथ-साथ प्रगतिशील भी बने रहें। भोपाल स्थित मुख्यालय और प्रदेश के सभी ज़िलों में सक्रिय उपस्थिति के साथ, बोर्ड परंपरा और आधुनिकता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है। आत्मनिर्भरता, आर्थिक मज़बूती और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देते हुए यह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

📩 Send us a Message