MP Khadi Gramodyog Logo

मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
मध्य प्रदेश शासन

Government of MP Emblem
कारीगर पंजीकरण SHG पंजीकरण एम्पोरियम जानकारी प्रीमियम उत्पाद फ़ॉर्म D2C प्लेटफ़ॉर्म प्रतिक्रिया फ़ॉर्म उत्पाद पूछताछ



हमारे बारे में

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की संगठनात्मक संरचना

Impact / सारांश

खादी उत्पादन केन्द्र

0

लाभान्वित कतिन/बुनकर

0

विन्ध्या वैली ब्रांड

सार्थक बिक्री प्रयास

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न अंचलों में 14 खादी उत्पादन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण सूती, ऊनी, रेशमी एवं पॉलीवस्त्र खादी का उत्पादन किया जाता है। ग्रामीण अंचलों में निवासरत निर्धन कतिन, बुनकर एवं खादी उत्पादन से जुड़े अन्य कामगारों को सतत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में इन खादी उत्पादन केन्द्रों से लगभग 650 कतिन, बुनकर एवं अन्य कामगार लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, विन्ध्या वैली प्रोजेक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक बिक्री के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि स्व-सहायता समूहों के सदस्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभान्वित हो सकें।

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड – महिला नीति (Gender Budget)

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा धागा कताई में महिला हितग्राहियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है तथा विशेष योजनाओं के तहत महिला हितग्राहियों के समूहों के उत्पादों के विपणन में सहायता उपलब्ध कराई जाती है। खादी उत्पादन योजनान्तर्गत 454 महिला कतिनों को तथा विन्ध्यावैली परियोजनान्तर्गत 554 महिला सदस्यों को निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है।

संगठनात्मक संरचना (Interactive)

  • संचालक मण्डल
    • अध्यक्ष
      • उपाध्यक्ष
        • प्रबंध संचालक (सिनिअर आई.ए.एस.)
          • उत्पादन एवं विपणन शाखा
            • उप संचालक (उत्पादन)
            • उप संचालक (विपणन/विक्रय)
            • सहायक प्रबंधक / पर्यवेक्षक
            • प्रभारी (विभागीय/विक्रय केन्द्र)
          • विकासात्मक शाखा
            • उप संचालक (जिला कार्यक्रम / प्रशिक्षण)
            • सहायक प्रबंधक / प्र. प्रबंधक (ग्रामोद्योग)
            • जिला पंचायत कार्यालय समन्वय
            • उप संचालक (सीएमओ / वसूली)
          • प्रशासनिक शाखा
            • उप संचालक (विधि, सांख्यिकी)
            • उप संचालक (स्थापना / सतर्कता)
            • सहायक प्रबंधक / पर्यवेक्षक
            • लेखा निरीक्षक / पर्यवेक्षक
          • वित्त शाखा
            • वित्तीय सलाहकार
            • लेखा अधिकारी (बजट)
            • भुगतान / लेखा संकलन